स्मार्टफोन ब्रैंड वीवो ने उसकी सबसे ‘महंगी' और फ्लैगशिप सीरीज Vivo X100 Pro+ को भारत में लॉन्च कर दिया है।
हर बार की तरह इस बार भी ZEISS के साथ पार्टनरशिप में कैमरों को सेटअप किया है
यूजर्स को नए लेवल की फोटोग्राफी का अनुभव होगा। नए वीवो फोन 100x तक जूम कैप्चर कर सकते हैं।
टेलीफोटो सनशॉट को एक बड़ा फीचर बताया गया है, जिससे सूर्योदय और सूर्यास्त की तस्वीर ली जा सकेगी।
Vivo X100 Pro भारत में आए पहले स्मार्टफोन्स हैं, जिनमें मीडियाटेक का डाइमेंसिटी 9300 प्रोसेसर है
14 पर बेस्ड फनटच ओएस 14 पर चलता है। इसमें 6.78 इंच का AMOLED 8T LTPO कर्व्ड डिस्प्ले है, जिसमें 3000nits की पीक ब्राइटनेस और 120Hz तक रिफ्रेश रेट है।
मीडियाटेक के डाइमेंसिटी 9300 प्रोसेसर से लैस है और Vivo की नई V3 इमेजिंग चिप से भी लैस है। फोन में 16GB तक LPDDR5X रैम और G720 GPU दिया गया है।
Learn more